HimachalPradesh

2.72 करोड़ से बनेगी धनोटु-वाया बद बस्ती सड़क : केवल सिंह पठानिया

सड़क का भूमिपूजन करते हुए केवल पठानिया।

धर्मशाला, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने रविवार को मुंदला में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-154 से जुड़ने वाली धनोटु-वाया बद बस्ती सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। 3.670 किलोमीटर लंबी यह सड़क नाबार्ड के अंतर्गत 2.72 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही है। सड़क बन जाने से अप्पर लदवाड़ा, बद बस्ती, धनोटु और अप्पर मुंदला के लगभग 1500 लोगों को बेहतर यातायात सुविधा प्राप्त होगी।

पठानिया ने बताया कि गगल उपमंडल के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के लगभग 12.65 करोड़ रुपये के विभिन्न कार्य प्रगति पर हैं।

उन्होंने बताया कि 9.80 करोड़ रुपये से बन रही ललेटा-बणुमहादेव सड़क का कार्य भी तेज गति से चल रहा है। इसके अतिरिक्त जलशक्ति विभाग द्वारा इस क्षेत्र में 40 लाख रुपये पेयजल योजनाओं पर खर्च किए गए हैं। मुंदला पंचायत के कालाबस्ती में 12 लाख रुपये से नया 63 केवी ट्रांसफार्मर भी स्थापित किया जाएगा।

इस अवसर पर विधायक ने सड़क निर्माण हेतु अपनी 6 कनाल जमीन दान करने वाले करतार चंद, जीवन कुमार और देश राज का सम्मान किया।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top