Chhattisgarh

जांजगीर चांपा : नैला दुर्गा पंडाल और मेला परिसर में पुलिस ने चार चाकू, नेल के साथ युवकों को पकड़ा, दाे हजार स्टील के कड़े जब्त

जांजगीर चांपा : नैला दुर्गा पंडाल और मेला परिसर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई, 4 चाकू, नेल के साथ युवकों को पकड़ा, 2 हजार स्टील के कड़े भी जब्त...
जांजगीर चांपा : नैला दुर्गा पंडाल और मेला परिसर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई, 4 चाकू, नेल के साथ युवकों को पकड़ा, 2 हजार स्टील के कड़े भी जब्त...

कोरबा/जांजगीर-चाम्पा, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जांजगीर कर नैला दुर्गा पंडाल और मेला परिसर में रविवार काे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई और चार चाकू, नेल के साथ युवकों को पकड़ा है। साथ ही, दाे हजार स्टील के कड़े भी उतरवाए गए हैं। शनिवार काे भी 1700 कड़े उतरवाए गए थे। रोज लाखों की भीड़ को देखते हुए दुर्गा पंडाल के पास और मेला परिसर में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है और पुलिस की एहतियातन जांच से अभी तक कोई विवाद नहीं हुआ है।

उल्लेखनीय है कि नैला का दुर्गा उत्सव, छग ही नहीं देश भर में प्रसिद्ध है और रोज लाखों लोग दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इसे लेकर पुलिस सक्रिय है और सन्दिग्ध लोगों की जांच की जा रही है। इसके तहत, खार चाकू को जब्त किया गया है, वहीं एहतियातन दाे हजार स्टील के कड़े फिर युवकों से उतरवाए गए हैं। कल 1700 कड़े उतरवाए गए थे।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top