Bihar

बिहार के डेहरी स्थित रामकृष्ण आश्रम का पट खुला

राम कृष्ण आश्रम में स्थापित प्रतिमा

डेहरी आन सोन, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बिहार में रोहतास जिले के पाली स्थित रामकृष्ण आश्रम व डालमियानगर बंगाली क्लब में स्थापित मां दुर्गा के पंडाल का पट षष्टि को आज खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । या देवी सर्वभूतेषु ….और देवी के गीत गुंजायमान हुआ ।रोहतास जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों के पूजा पंडालों के पट सोमवार शाम सप्तमी के दिन विधि विधान पूर्वक खुलेंगे।

रामकृष्ण आश्रम में पिछले आठ दशक से शारदीय नवरात्र पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता रहा है । आश्रम के अध्यक्ष प्रदीप दास के अनुसार आज कल्पारम्भ षष्टि पूजा देवी को आमंत्रण व अधिवास के साथ मां के पंडाल के पट लोगो के दर्शनार्थ खोल दिये गए ।

उन्होंने बताया कि सोमवार को नववर्ष पत्रिका प्रवेश, स्थापना व सप्तमी पूजा, 30 सितंबर को देवी का आह्वा 30 सितंबर को

महाअष्ठमी व संधी पूजा व बलिदान 1 अक्टूबर को महानवमी पूजा ,2 अक्टूबर दशमी पूजा प्रारम्भ व अपराजिता पूजन उपरांत विसर्जन किया जायेगाl

सप्तमी से नवमी तक प्रतिदिन भोग का वितरण दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक किया जाएगाl जिले के अन्य पूजा पंडाल सोमवार को खुलेंगेlपुजा कमिटिया पंडालो को अंतिम रूप देने में लगी है l

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा

Most Popular

To Top