
बिजनौर, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में नजीबाबाद क्षेत्र स्थित प्रमुख चौक बाजार में बर्तन कारोबारी ने रविवार को अपनी दुकान से दो करोड़ रुपये की चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, एसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल, सीओ नितेश प्रताप सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बर्तन कारोबारी से घटना के संबंध में जानकारी ली।
एसपी सिटी ने बताया कि योगेश तायल की चौक बाजार में बर्तन की दुकान है। बर्तन के बड़े कारोबारी के साथ-साथ उनका ब्याज का भी काम है। उनके मुताबिक, रविवार को जब वे दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान में रखी तिजोरी से जेवर नकदी गायब थे। चोर दुकान के पीछे की दीवार से सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर निकल गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पहुंचकर घटनास्थल की बारीकी से जांच की। दुकान में उनके पुश्तैनी गहनें और कैश रखा था। करीब दो करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण और नकदी चोरी की शिकायत उन्हाेंने की है।
एसपी सिटी ने बताया कि दुकान स्वामी की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।————–
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
