
बलिया, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक प्रेमभूषण महाराज नगर के टाउन डिग्री काॅलेज मैदान में 29 सितंबर से श्रीराम कथा करेंगे। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा आयोजित रामकथा का समापन सात अक्टूबर को होगा। कथा स्थल टीडी काॅलेज ग्राउंड में इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है।
आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भव्य जर्मन हैंगर पंडाल का निर्माण कराया गया है।
पंडाल इतना भव्य व बड़ा बना है कि इसमें एक साथ पांच हजार लोग बैठ सकेंगे। बारिश आदि को देखते हुए इसे पूरी तरह से वाटर प्रूफ बनाया जा रहा है। पंडाल में आने के लिए रास्ते आदि को भी दुरुस्त किया जा रहा है। रविवार को सैकड़ों लोग पूरे दिन इसे तैयार करने में युद्धस्तर पर लगे रहे। कथा का शुभारंभ सोमवार को शाम तीन बजे से होगा जिसमें परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी शामिल होंगे।
आयोजन को लेकर पूरे नगर में पोस्टर व होर्डिंग आदि लगाया गया है। आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता आदि पूरे दिन लगे रहे। नवरात्र के पावन अवसर पर होने जा रहे श्रीराम कथा दशहरा के दिन भी श्रद्धालु रामकथा का श्रवण कर सकेंगे। इसमें एक या दो दिन प्रख्यात कथावाचक राजन जी महाराज भी शामिल होंगे।
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
