Madhya Pradesh

अनूपपुर: फुनगा चौकी प्रभारी निलंबित, त्योहारों के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर लाइन अटैच

फुनगा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अनुराग अवस्थी

अनूपपुर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में आगामी त्योहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था की जांच के दौरान चौकी पर अनुपस्थित पाये जाने पर फुनगा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अनुराग अवस्थी को पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान ने रविवार को निलंबित कर रक्षित केंद्र भेज दिया है।

दरअसल, पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान 26 सितंबर को जिले के थाना क्षेत्रों के आकस्मिक भ्रमण के दौरान फुनगा चौकी का औचक निरीक्षण किया था, जहां फुनगा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अवस्थी अपनी ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे। रविवार को जारी आदेश में कहा गया है कि संवेदनशील त्योहारों के अवसर पर थाना या चौकी प्रभारी का अपने क्षेत्र में उपस्थित न होना, कर्तव्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता दर्शाता है। भालूमाड़ा थाना अंतर्गत फुनगा चौकी के प्रभारी के रूप में कार्यरत उप निरीक्षक अनुराग अवस्थी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र अनूपपुर संबंध किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top