
जींद, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भाजपा राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने कहा कि यदि बीरेंद्र सिंह ज्योतिषी होते तो पहले अपना और अपने परिवार का राजनीतिक भविष्य देखते। राहुल गांधी और विपक्ष के लिए नाच न जाने आंगन टेढ़ा वाली कहावत का इस्तेमाल किया, यह कहते हुए कि लगातार चुनाव हारने के बाद वे वोटिंग मशीन और अब वोट चोरी को दोषी ठहरा रहे हैं। भाजपा को वोट चोरी की आवश्यकता नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों के दिलों में बसते हैं और उनकी सेवा करके उनके दिल जीतते हैं।
भाजपा राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला, विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री रविवार को उचाना की ब्राह्मण धर्मशाला में शहीद भगत सिंह जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर और रोजगार मेले में शामिल हुए। शिवानिया पब्लिक स्कूल में रोजगार मेले में 500 से अधिक युवा रोजगार के लिए पहुंचे। रक्तदान शिविर में 121 यूनिट रक्तदान हुआ। बराला ने कांग्रेस पर भी आपदा के बाद मुआवजा न देने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस राज में केवल अपने चहेतों को मुआवजा दिया जाता था। जबकि भाजपा एकसमान मुआवजा देने का काम करती है। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला, विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने देवा सिंह कॉलोनी, बारूराम दुर्जनपुर के निवास पर कार्यकर्ताओं को स्वदेशी अपनाओ की शपथ भी दिलाई। उन्होंने शहीद भगत सिंह की जयंती पर युवाओं द्वारा किए गए रक्तदान की सराहना की और एक पुस्तक का विमोचन भी किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
