RAJASTHAN

भरतपुर में धर्मांतरण के आरोप पर प्रार्थना सभा में हंगामा, पुलिस ने युवक व महिला को लिया हिरासत में

पुलिस ने मकान पर दबिश दी

भरतपुर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सेवर थाना इलाके में रविवार को एक मकान में चल रही प्रार्थना सभा पर बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने छापा मारकर जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया। आरोप है कि कंजौली लाइन के पास स्थित घर में हर रविवार को 100 से 150 लोग जुटते हैं।

सूचना पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने पुलिस को बुलाया। इस दौरान सभा संचालक मौके से पीछे के दरवाजे से फरार हो गए।

सभा में मौजूद महिलाओं ने कहा कि यहां केवल प्रार्थना होती है, बुरी आत्माएं निकाली जाती हैं और बीमारियां ठीक की जाती हैं। भीड़ के बीच एक बुजुर्ग घबरा गए और रो पड़े, जिन्हें कार्यकर्ताओं ने संभाला। सेवर थाना अधिकारी सतीश चंद शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की। एक युवक नितिन और एक महिला को हिरासत में लिया गया है। नितिन ने बयान दिया कि सभी लोग अपनी इच्छा से यहां आते हैं और मिलकर प्रार्थना करते हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ता शुभम सेंतरा ने आरोप लगाया कि मकान वीरेंद्र नामक व्यक्ति का है, जिसका बेटा डेविड यहां धर्मांतरण केंद्र चला रहा था। आज सभा में 70-80 महिलाएं और कई बच्चे मौजूद थे। घर से धार्मिक पुस्तकें, माइक और अन्य सामग्री मिली है। शुभम ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मौके से लोगों को जाने दिया, जबकि मुख्य संचालक पीछे से भाग निकले।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top