
अनूपपुर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री के वोकल फ़ॉर लोकल की अवधारणा के अनुरूप स्व सहायता समूहों के सदस्यों के द्वारा तैयार किये गये विभिन्न उत्पाद प्रदर्शन एवं विक्रय हेतु सेवा पखवाड़ा के अवसर पर जनजातीय लोक कला और संस्कृति के साथ ग्रामीण महिलाओं की उद्यमशीलता को समाहित किये हुये आजीविका फ्रेश तीन दिवसीय मेला आमजन के लिए रविवार से मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय के सामतपुर तालाब परिसर में प्रारंभ हो गया। कलेक्टर हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में स्व सहायता समूहों के सदस्यों के द्वारा तैयार किये गये विभिन्न उत्पाद प्रदर्शन एवं विक्रय हेतु उपलब्ध रहेंगे।
मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि मेले में स्व सहायता समूहों के द्वारा बनाये गये विभिन्न उत्पाद कोदो-कुटकी, कोदो कुकीज, कोदो नमकीन, शहद, अगरबत्ती, गोंडी पेंटिंग, काष्ठ शिल्प, मूर्तिकला, विभिन्न प्रकार के अचार, पापड़, बड़ी, साबुन, हैंडवाश, डिशवाश, सुगंधित चावल, आंवला कैंडी आदि प्रदर्शन एवं विक्रय हेतु तीन दिवसों के लिये प्रातः 11 बजे से रात्रि 09 बजे तक के लिये उपलब्ध रहेंगे। इस तरह के आयोजन से न सिर्फ स्व सहायता समूह के उत्पादों को बाजार उपलब्ध होगा बल्कि स्थानीय उत्पादों के उपयोगों के प्रति आमजन में जागरूकता भी आयेगी तथा वोकल फॉर लोकल की अवधारणा को मूर्त रूप मिलेगा।
इस दौरान अपर कलेक्टर दिलीप पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विनोद परस्ते, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रदीप झारिया एवं अन्य प्रमुख अधिकारियो ने भी मेलेे का अवलोकन कर खरीददारी की एवं स्व सहायता समूहों का उत्साह बढ़ाया।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
