
मंदसौर 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत रविवार को मध्य प्रदेश के मंदसौर के जिला चिकित्सालय में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर कलेक्टर अदिती गर्ग, सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा, मेडिकल कॉलेज डीन, सीएमएचओ, सिविल सर्जन सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक, पूर्व विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले प्रत्येक मरीज की आभा आईडी बनाई जाए तथा टीबी काउंसलिंग निरंतर चलती रहे ताकि अधिक से अधिक मरीजों को लाभ मिल सके। इस दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों से विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा एड्स जागरूकता अभियान की जानकारी भी ली गई।
निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने उम्मीदों वाली बसों की विशेषताओं को नजदीक से देखा, जिनमें महिलाओं के प्रारंभिक कैंसर परीक्षण हेतु डिजिटल मैमोग्राफी, मोबाइल कैंसर यूनिट द्वारा पैप स्मीयर, कोलपोस्कोपी स्क्रीनिंग, बायोप्सी, लिवर फाइब्रो स्कैन एवं नेत्र रोग जांच जैसी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। शिविर स्थल पर सर्वाइकल कैंसर बस, महिला की सेहत यात्रा बस एवं स्तन क्लिनिक निवारण बस विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।
यह शिविर जिला चिकित्सालय मंदसौर, शासकीय मेडिकल कॉलेज मंदसौर एवं श्री अरबिंदो हॉस्पिटल इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। शिविर में सुप्रसिद्ध सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों ने सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में स्त्री रोग, नि:संतानता, स्तन एवं गर्भाशय कैंसर, मधुमेह, लिवर रोग, हृदय रोग, हार्मोन रोग एवं पेट संबंधी रोगों के लिए नि:शुल्क परामर्श व उपचार दिया गया। साथ ही हृदय रोगियों हेतु जांच सहित सभी आवश्यक जांचें एवं उपचार भी नि:शुल्क उपलब्ध कराए गए।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
