Jammu & Kashmir

शिवसेना नेताओं ने महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

जम्मू, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

शिवसेना ( यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई के नेताओं ने आज शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की 118 वी जयंती पर उन्हें शत-शत नमन व भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश अधयक्ष मनीश साहनी समेत उपस्थित तमाम नेताओं ने महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह के बलिदान, साहस और उनके ओजस्वी विचारों को याद किया गया । साहनी ने शहीद भगत सिंह के देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाने के संघर्षों को साझा किया।

उन्होंने उपस्थित सदस्यों से शहीद भगत सिंह के क्रांतिकारी विचारों को अपने जीवन में उतारने और उनके बताए रास्ते पर आगे बढ़ने का आह्वान किया। उनहोंने कहा कि शहीद-ए-आज़म भगत सिंह ने युवावस्था में ही देश की आजादी के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया था।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top