
मीरजापुर, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्र के अवसर पर रविवार को गड़बड़ा शीतला धाम में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। जगत जननी मां शीतला के दरबार में हजारों भक्तों ने शीश नवाकर अपनी मनोकामनाएं पूरी कीं।
भोर में मंदिर का कपाट खुलते ही महिला और पुरुष श्रद्धालु लम्बी कतारों में खड़े होकर मां के दर्शन-पूजन को आतुर दिखाई दिए। भक्त हाथों में नारियल, चुनरी, फूल-माला, हलवा-पूरी और प्रसाद लेकर मां शीतला के दरबार में पहुंचे। सेवटी नदी में स्नान करने के बाद भक्तों ने शुद्ध मन से मां का पूजन किया। मंदिर परिसर मां के घंटा-घड़ियाल और जयकारों से गूंजायमान रहा। वहीं श्रद्धालुओं ने दुर्गासप्तशती पाठ, सत्यनारायण व्रत कथा और बच्चों के मुंडन संस्कार भी सम्पन्न कराए।
मेला क्षेत्र में श्रृंगार सामग्री, जलेबी और प्रसाद की दुकानों पर भक्तों की भीड़ लगी रही। दर्शन के बाद भक्तों ने उत्साहपूर्वक सामान खरीदा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए मेला प्रभारी श्याम लाल और हलिया थाने के उपनिरीक्षक अच्छे लाल पुलिस बल के साथ तैनात रहे। हालांकि, साफ-सफाई की व्यवस्था पर्याप्त न होने से मंदिर परिसर में जगह-जगह फिसलन बनी रही।
मंदिर पुजारी मंगलधारी मिश्र ने बताया कि भोर से ही हजारों श्रद्धालु मां शीतला के दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे। वहीं मंदिर प्रबंधक प्रकाश चंद्र शुक्ल, सुभाष चंद्र शुक्ल और ज्ञान चंद्र शुक्ल सीसीटीवी कैमरे के जरिए भक्तों की निगरानी करते रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
