
रांची, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रांची में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के मीत ग्रंथी भाई सूरज सिंह की आकस्मिक निधन के बाद रविवार को विशेष दीवान सजाया गया। इस मौके पर उन्हें भावभीनी श्रद्धाजलि अर्पित की गयी।
दीवान की शुरुआत गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड के रागी जत्था भाई भरपूर सिंह एवं साथियों ने जो हर का प्यारा, सो सबना का प्यारा गायन से की। इसके बाद सभा के हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह ने जो आईआ सो चलसी सबकी आई वारीऐ एवं गुरमुख जनम सवार दरगह चलिआ का गायन किया।
गुरु नानक सत्संग सभा के प्रधान अर्जुन देव मिढा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भाई सूरज सिंह शांत, हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के थे। पिछले 35 वर्षों से गुरुद्वारा साहिब में मीत ग्रंथी के रूप में सेवा दे रहे थे। सभा के सचिव मनीष मिढा ने भी उनके सहज व्यक्तित्व को याद करते हुए कई स्मृतियां साझा की।
भाई सूरज सिंह के परिवार की आर्थिक सुरक्षा करने के लिए श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर सहयोग किया। दीवान का समापन श्री आनंद साहिब जी के पाठ, ज्ञानी जिवेंद्र सिंह द्वारा अरदास, हुकुमनामा एवं प्रसाद वितरण के साथ सुबह 10 बजे हुआ। इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच चाय-नाश्ते का लंगर परोसा गया।
दीवान में मुख्य रूप से सुरेश मिढा, हरविंदर सिंह बेदी, हरगोविंद सिंह, हरीश मिढा, अशोक गेरा, इंदर मिढा, रमेश पपनेजा, मोहन काठपाल, नरेश पपनेजा, सुंदर दास मिढा, केशव दास मक्कड़ समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
