CRIME

94 लाख 78 हजार रुपए की साइबर धोखाधड़ी के मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार

94.78 लाख रुपए की साइबर धोखाधडी के मामले में एक और आरोपित की गिरफ्तारी की जानकारी देते एसपी क्राइम व पुलिस गिरफ्त में आरोपित।

मुरादाबाद, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । शादी डॉट कॉम ऐप के माध्यम से सम्पर्क में आये लोगों को अमेरिका से पार्सल भेजने व फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर पार्सल में कीमती सामान होना बताकर मनी लांड्रिंग के केस में फंसाने के नाम पर हुई 94,78,000 रुपये की साइबर धोखाधड़ी के मामले में एक और आरोपित को रविवार को थाना साइबर कैंप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपित युवक वेस्ट दिल्ली के मोहन गार्डन उत्तम नगर निवासी नवी पुत्र राजेश है। इसी मामले में पूर्व में थाना साइबर क्राइम पुलिस ने दिल्ली में रहने वाली मणिपुर निवासी महिला कोलसम सुनीता को गिरफ्तार कर साइबर ठग गिरोह का खुलासा किया था। आरोपी महिला ने अपने नाइजीरियन साथी के साथ मिलकर कटघर क्षेत्र निवासी शिक्षिका से 94.78 लाख रुपये ऐंठ लिए थे।पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध और साइबर क्राइम के नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र गंगवार ने रविवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि थाना कटघर के लाजपतनगर चौकी क्षेत्र निवासी शिक्षिका ने 31 अगस्त को साइबर ठगी का केस दर्ज कराया था, जिसमें बताया कि उसने 25 जुलाई को मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी। उसके बाद उनके पास एक कॉल आई, जिसने खुद का परिचय अमेरिका में रहने वाले भारत में जन्मे डॉ. आरव सिंह के रूप में दिया। उसने कहा कि वह अमेरिका में जनरल सर्जन है और 15 साल से वहां के अस्पताल में काम कर रहा है। उसने भारतीय लड़की से शादी करने और यहीं सेटल होने की बात कही। इसके दो दिन बाद शिक्षिका के पास एक महिला का फोन आया, जिसने खुद को कस्टम अधिकारी बताया और शिक्षिका को मनी लांड्रिंग केस में जेल भेजने की धमकी देकर 31 जुलाई से 18 अगस्त के बीच कुल 94 लाख 78 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। एसपी क्राइम ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों की मदद से दिल्ली के उत्तमनगर ओम विहार फेज-1 में छापेमारी की। वहां से पुलिस टीम ने मणिपुर के चंदेल जिले के गांव चापिकारोंग निवासी कोलसम सुनीता को गिरफ्तार किया था । पुलिस ने आरोपी महिला के पास से लैपटॉप, कई एटीएम, मोबाइल फोन, चेकबुक, सिमकार्ड आदि के साथ 20 हजार 572 रुपये की नकदी बरामद किए थे। कोलसम सुनीता इससे पहले साल 2021 में दिल्ली के बुद्ध विहार और चाणक्यपुरी थाने से भी गिरफ्तार कर जेल भेजी जा चुकी है। जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से इस साइबर ठगी के कारोबार में लग गई थी।एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने आगे बताया कि इसी मामले में आज थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने दिल्ली निवासी नवी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपित के पास से 1 लैपटॉप, 4 मोबाइल,9 एटीएम कार्ड, 11 चेक बुक, 8 पासबुक और 1-1 आधार कार्ड व पैन कार्ड बरामद किया गया है। आरोपित नवी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना साइबर क्राइम के निरीक्षक मनोज परमार, इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक अब्दुल बासित मालिक, सब इंस्पेक्टर अंकुर सिंह व शिवम ताय मुख्य आरक्षी मनजीत सिंह और आरक्षी सूरज कुमार शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top