

नैनीताल, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को एक दिवसीय भ्रमण पर नैनीताल पहुंचे। यहां उन्होंने पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार माध्यमिक विद्यालय दुर्गापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 126वें एपिसोड को सुना। विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी और विद्यालय में ई-लाइब्रेरी का शुभारंभ किया और प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम देश को नई सोच और सकारात्मक दिशा देने वाला है। प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति का सम्मान करने, स्वदेशी अपनाने और गांधी जयंती पर खादी उत्पाद खरीदने का आह्वान किया है। उन्होंने प्रदेशवासियों से भी इस मुहिम में सहयोग करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत की उन बेटियों का गौरव बढ़ाया है जिन्होंने नाविका सागर परिक्रमा जैसी कठिन 47,500 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर इतिहास रचा है।
उन्होंने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का आह्वान भी किया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक डोमेश्वर साहू, डॉ. शैलेंद्र, डॉ. नरेंद्र भंडारी, विधायक सरिता आर्या व राम सिंह कैड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, डॉ. अनिल डब्बू, शांति माहरा, कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत, आईजी-कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों को दिलाई गंगा स्वच्छता की शपथ
नैनीताल। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने विद्यालय में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और विद्यार्थियों को गंगा की स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का अभियान तभी सफल होगा जब इसमें जन भागीदारी सुनिश्चित होगी। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने आस-पास स्वच्छता पर ध्यान देकर स्वच्छ उत्तराखंड के प्रयासों को गति दें। इससे पूर्व विद्यालय के विद्यार्थियों ने ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम में नमामि गंगे कार्यक्रम उत्तराखंड के निदेशक विशाल मिश्रा, संचार विशेषज्ञ पूरन कापड़ी और विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्यप्रकाश भी मौजूद रहे।
अत्याधुनिक ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया
नैनीताल। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री धामी ने विद्यालय परिसर में अत्याधुनिक ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया। उन्होंने इसे शिक्षा के डिजिटलीकरण की महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए कहा कि यह पहल विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराएगी और उन्हें प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी में भी मदद करेगी। उन्होंने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
प्रांत प्रचारक डोमेश्वर साहू ने ई-लाइब्रेरी को विद्यालय के लिये मील का पत्थर बताया। प्रधानाचार्य डॉ. सूर्यप्रकाश ने कहा कि लगभग 750 विद्यार्थी इस सुविधा से सीधे लाभान्वित होंगे। विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रबंधक श्याम अग्रवाल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल से विद्यार्थियों में अध्ययन के प्रति नई रुचि उत्पन्न होगी और वे डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में अधिक सक्षम बनेंगे। इस अवसर पर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अजय अरोड़ा, कोषाध्यक्ष विपिन, संरक्षक केपी काला, पुस्तकालय अधीक्षक अक्षय यादव, विजय पांडे, विष्णु प्रसाद मिश्रा, प्रियांशु सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
