
अररिया 28 सितम्बर(Udaipur Kiran News) ।
जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र के कौआचाड़ के निकट रविवार को धान के खेत में एक अधेड़ का शव बरामद हुआ है। मृतक की शिनाख्त खवासपुर वार्ड संख्या आठ निवासी बेचन सदा के रूप में की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई।सूचना मिलते ही सिमराहा थानाध्यक्ष सह पुनि प्रेम कुमार भारती, एसआई शिव कुमार, संतोष कुमार सहित अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा। घटना की सूचना पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा भी पहुंचे तथा मामले की जानकारी लेते हुए तहकीकात शुरू की।
इससे पूर्व एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। घटना के संबंध में मौजूद भीड़ ने बताया कि मृतक के गले में गमछा लपेटा हुआ है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी गला दबाकर हत्या की गई है। इधर मृतक की पत्नी मंजू देवी ने पुलिस को बताया कि उनका पति भाड़े पर टेंपू लेकर कौआचाड़ आता जाता रहता था। दो तीन दिन पूर्व कौआचाड़ के एक व्यक्ति ने हमको कहा कि तुम्हारा पति मेरी पत्नी से फंसा हुआ। उसको संभाल लो नही तो जान से मारकर फेंक देंगे।
शनिवार को करीब चार बजे घर से टेंपू लेकर भाड़ा चलाने निकला था। देर रात तक नही लौटने पर उनके मोबाइल पर फोन की।लेकिन मेरे पति फोन नही उठाया। अपने घर के लोगों को जानकारी दी तथा खोजबीन करने लगे। पता चला कि कौआचाड़ रोड में धान के खेत में टेंपू गिरा हुआ है। लेकिन मेरा पति वहां नही था। फिर खोजबीन करने पर बाध में धान के खेत में मेरा पति मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पत्नी के फर्द ब्यान पर मामला दर्ज किया गया है। जिनमें चार लोगों को आरोपित किया गया है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
