HimachalPradesh

पेंशनरों की मांग, जल्द जारी हो ग्रेच्युटी व अन्य लाभ

बैठक के उपरांत।

ऊना, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हिम–आंचल पेंशनर संघ खंड हरोली की बैठक रविवार को पूबोवाल में हुई। जिसकी अध्यक्षता रिटायर्ड प्रिंसिपल महेंद्र सिंह राणा ने की। जबकि संघ के जिला प्रधान मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। बैठक में सबसे पहले हरमेश चंद भारद्वाज, धर्म सिंह और कपिल देव की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। जिसके उपरांत 4–16 से 31–1–22 के बीच सेवानिवृत हुए पेंशनरों की ग्रेच्युटी, कम्यूटेशन, लीव इनकेशमेंट, एरियर सहित मेडिकल भत्ता को जल्द से जल्द जारी करने की मांग सरकार से उठाई है।

उन्होंने कहा कि सरकारों को पेंशनरों को दरकिनार नहीं करना चाहिए, बल्कि उनकी समस्याओं और मांगों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना चाहिए ताकि बुढ़ापे में उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े। बैठक में संगठन सचिव सुशील कुमार जोशी ने मंच किया। इस अवसर पर रोशन लाल शर्मा, ओपिन्दर सिंह, राकेश चंद, प्रकाश चंद, मेहर चंद, मोहन सिंह, मक्खन सिंह, नंद किशोर, प्रेम चंद सहित अन्य मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top