HimachalPradesh

मोहाली में होगा शिक्षा महाकुंभ अभियान का पाँचवाँ संस्करण, 31 अक्तूबर से होगा आयोजन

शिक्षा महाकुंभ के आयोजन पर प्रेस वार्ता

शिमला, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शिक्षा जगत, शोध और नीति-निर्माण को एक साझा मंच देने वाले शिक्षा महाकुंभ अभियान का पाँचवाँ संस्करण इस बार मोहाली स्थित नाइपर (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) में आयोजित किया जाएगा। यह महत्त्वपूर्ण आयोजन 31 अक्तूबर से 2 नवम्बर तक चलेगा। इस बार का विषय रखा गया है “क्लासरूम टू सोसाइटी : बिल्डिंग अ हेल्थियर वर्ल्ड थ्रू एजुकेशन”। इस आयोजन का शुभारंभ पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया करेंगे।

अब तक शिक्षा महाकुंभ अभियान के चार संस्करण क्रमशः एनआईटी जालंधर, एनआईटी कुरुक्षेत्र, एनआईटी श्रीनगर और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित हो चुके हैं। प्रत्येक वर्ष इस आयोजन में शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और उद्योग जगत की भागीदारी बढ़ती रही है। शोध पत्रों की संख्या, प्रोजेक्ट प्रस्तुतियाँ और नवाचारों की सहभागिता भी निरंतर बढ़ी है, जिससे यह अभियान शिक्षा क्षेत्र में एक राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में उभरा है।

शिमला में रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विद्या भारती हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष मोहन केस्टा ने कहा कि शिक्षा महाकुंभ 2025 शिक्षा की सोच को समाज की ज़रूरतों के साथ जोड़ने वाला एक मजबूत मंच बनेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल कक्षाओं तक सीमित न रहकर एक स्वस्थ और सशक्त समाज के निर्माण में योगदान करे, यही इस आयोजन का उद्देश्य है। उन्होंने इसे भारत@2047 की परिकल्पना से जुड़ी शैक्षिक पुनर्जागरण यात्रा का हिस्सा बताया।

इस मौके पर डिपार्टमेंट ऑफ होलिस्टिक एजुकेशन (डीएचई) के निदेशक और इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. (डॉ.) ठाकुर सुदेश रौनीजा ने कहा कि नाइपर मोहाली के सहयोग से आयोजित इस पाँचवें संस्करण में 12 राष्ट्रीय स्तर के कॉन्क्लेव होंगे, जिनमें वाइस चांसलर्स, डायरेक्टर्स, शिक्षक, शोधकर्ता, नवाचारक और नीति-निर्माता शामिल होंगे। इसके साथ ही शिक्षा प्रौद्योगिकी और सततता पर पेपर प्रस्तुतियाँ, नेशनल टिंकरिंग चैलेंज, विद्यार्थी संस्कार सम्मेलन, भारत यात्रा क्विज़, इंग्लिश ओलंपियाड और स्टार्टअप शोकेस जैसे छात्र-केंद्रित कार्यक्रम होंगे। आयोजन में प्रदर्शनी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और पुरस्कार वितरण भी शामिल रहेगा।

क्षेत्रीय संयोजक प्रो. सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षा महाकुंभ अभियान ने बीते वर्षों में कई नई पहलें शुरू करने की प्रेरणा दी है, जैसे ट्रेडुल, सर्वत्र, स्वदेशीबाज़ार, जॉब्स 360°, टूडू, होलिस्टिक हार्बर और विभिन्न ओलंपियाड। इन प्रयासों ने शिक्षा को समाज की असली ज़रूरतों से जोड़ने का काम किया है। वहीं, कॉनक्लेव्स आयाम के संयोजक डॉ. मनोज तेवतिया ने कहा कि यह आयोजन शिक्षा को वैश्विक मंच पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

शिक्षा महाकुंभ 2025 की मीडिया इंचार्ज एडवोकेट आरती शर्मा ने सभी से आग्रह किया कि वे इस महाकुंभ में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और इसे सफल बनाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top