
लखनऊ, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निगोहा इलाके में लोगों की बीमारी ठीक करने और पैसों का लालच देकर लोगों का धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि पकड़ा गया आरोपित निगोहा के बख्तौरीखेड़ा गांव निवासी मलखान सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से ईसाई धर्म की किताबें, प्रचार प्रसार की सामग्री अन्य चीजें मिली है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने हिन्दू धर्म त्यागकर ईसाई बना है। बच्चों और परिवार के सदस्यों का ईसाई नाम रखा है। मलखान यीशू चंगाई सभा नाम से व्हाट्सएप ग्रुप चलाता है जिसमें उसने खासकर अनुसूचित वर्ग के लोगों को जोड़ा था।
वह अपने घर में रविवार और गुरुवार को सभा लगवाता था। इसमें भारी संख्या में किसी तरह लोगों को बुलाता फिर उनकी बीमारी ठीक करने, पैसों को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में शामिल करने के लिए प्रेरित करता था। इलाके के रहने वाले धर्मेंद्र शर्मा ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित मलखान को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक उसने कितने लोगों को धर्मांतरण कराया है, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / दीपक
