CRIME

चोरी के ट्रक का रास्ते में हो गया एक्सीडेंट, एक हिरासत में

ऊना, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । थाना अंब के तहत भंजाल क्षेत्र से चोरी हुआ एक ट्रक बडूही में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया। ट्रक मालिक लक्की शर्मा पुत्र चरणजीत शर्मा निवासी दौलतपुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार को रोज़ाना की तरह चालक ने ट्रक को भंजाल में खड़ा किया हुआ था। देर रात करीब साढ़े दस बजे तीन युवक ट्रक को चोरी कर बड़ुही से जोल की दिशा में लेकर जा रहे थे। इस दौरान बड़ुही में स्थित शराब ठेके के पास ट्रक ने एक खड़ी बोलेरो कैंपर गाड़ी और स्कूटर को टक्कर मार दी। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे वाहन मालिकों व स्थानीय लोगों ने दो आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

डीएसपी वसुधा वर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top