HEADLINES

दशहरा के बाद एनडीए की बैठक में होगा बिहार में सीटों का बंटवारा : जीतन राम मांझी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पत्रकारों से बातचीत करते हुए (वीडियो से ली गई फोटो)

वाराणसी, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बिहार में हाेने वाले विधान सभा चुनाव में सीटाें के बंटवारे काे लेकर अंतिम निर्णय एनडीए के साथ बैठक के बाद लिया जाएगा। यह बैठक दशहरा के बाद हाे सकती है। यह जानकारी केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने कही।

जीतन राम मांझी रविवार काे उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के दाैरे पर पहुंचे हैं। यहां रुद्राक्ष सेंटर में आयाेजित एक कार्यक्रम का उद्घाटन के बाद केंद्रीय मंत्री पत्रकाराें काे संबाेधित कर रहे थे। मीडिया के सवालाें का जवाब देते हुए केन्द्रीय मंत्री एवं ‘हम’ पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार चुनाव में एनडीए मजबूती से लड़ेगा।

मांझी ने विपक्षी दलाें काे आड़े हाथाें लिया। उन्हाेंने कहा कि विपक्ष इस बार भी बिहार चुनाव में बहुत पीछे रहेंगी। विपक्ष के पास धरातल पर बताने के लिए कोई काम नहीं है। बिहार में एनडीए की सरकार ने विकास को रफ्तार दी है। बिहार में बदलाव लाया है। एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और सोच समझ कर निर्णय लेते हुए सीटों का बंटवारा कर चुनाव मैदान में उतरेगा।

——————–

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top