Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात में सांस्कृतिक भारत का वैचारिक दर्शन : गणेश केसरवानी

सम्बोधित करते महापौर

प्रयागराज, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 126वीं मन की बात का आयोजन महापौर कैंप कार्यालय कीडगंज में किया गया। इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात में देशवासियों को दिया गया सम्बोधन वास्तव में राष्ट्र की एकात्मता और सांस्कृतिक भारत की वैचारिक दर्शन का प्रेरणा प्रतीक है। जो जन-जन को भारत के विचारों का दर्शन करा रही है।

इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने मुट्ठीगंज कार्यालय में प्रधानमंत्री की मन की बात को सुना और बताया कि आज के मन की बात के 126वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में क्रांतिकारी भगत सिंह, वीर सावरकर एवं स्वर कोकिला लता मंगेशकर की राष्ट्र के प्रति उनकी भावना का जिक्र किया। इसके अलावा आगामी आने वाले पर्व दुर्गा पूजा, विजयदशमी, दीपावली, छठ पूजा, महर्षि वाल्मीकि जयंती, गांधी जयंती का जिक्र करते हुए कहा कि भारत का त्योहार भारत को जोड़ता है और पर्वों के माध्यम से स्वदेशी एवं आत्मनिर्भर भारत को बनाने के लिए संदेश दिया और नारी शक्ति का प्रतीक बताते हुए सागर की परिक्रमा करने वाली नौसेना की देश की बेटियों का अनुभव साझा किया।

कार्यक्रम के संयोजक पार्षद मुकेश लारा रहे। इस अवसर पर विवेक अग्रवाल, प्रमोद मोदी, टी एन दीक्षित, गिरजेश मिश्रा, विवेक मिश्रा, श्रीकांत केसरवानी, हिमालय सोनकर, उमेश केसरवानी, रत्नेश मिश्रा, भारत यादव, पार्षद रुद्रसेन जायसवाल, सुनील केसरवानी, अजय अग्रहरि, शत्रुघ्न जायसवाल, दीपक केसरवानी, सुशील जैन, कमलेश केसरवानी, नीरज केसरवानी एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top