झज्जर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला के गांव मातनहेल में रविवार को करंट लगने से हुए हादसे में 33 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान शमशेर सिंह के रूप में हुई है। वह पेशे से वीएलडीए। थे। पुलिस ने नागरिक अस्पताल झज्जर में पोस्टमार्टम करवाने के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया।
सूत्रों में बताया कि गांव मातम हेल निवासी शमशेर सिंह अपने खेत में धान की फसल में पानी लगाने गए थे। ट्यूबवेल चलाने के लिए उन्होंने बिजली की मोटर का बटन दबाया तो अचानक करंट लग गया। करंट लगने से वह मोटर के ऊपर ही गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शमशेर सिंह दो बेटियों के पिता थे। उनकी छोटी बेटी पहली कक्षा में और बड़ी बेटी पांचवीं कक्षा में पढ़ती है। परिवार का कहना है कि यह हादसा उनकी जिंदगी में बड़ा सदमा बनकर आया है। घटना की जानकारी मिलते ही मातन हेल चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया।
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जानकारी से सामने आया कि युवक की मौत करंट लगने से हुई है इसके बावजूद मामले की जांच की जा रही है। शमशेर सिंह करीब 10 साल पहले राज्य सरकार के पशुपालन एवं चिकित्सा विभाग में वीएलडीए के पद पर लगे थे और इन दिनों वह मातनहेल के पशु अस्पताल में कार्यरत थे। गांव में इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक शमशेर सिंह के पिता गांव में सरपंच रह चुके हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
