Haryana

चीफ जस्टिस बी.आर. गवई के अपमान पर भीम सेना प्रमुख ने थाने में दी शिकायत

-अपमानजनक टिप्पणी करने वाले अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ शिकायत

गुरुग्राम, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । चीफ जस्टिस बी.आर. गवई के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले अनिरुद्धाचार्य उर्फ अनिरुद्ध राम तिवारी के खिलाफ भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल तंवर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। रविवार को सतपाल तंवर ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को भी यह शिकायत भेजी है।

दिल्ली के संसद मार्ग स्थित थाने में शिकायत देते हुए सतपाल तंवर की ओर से शिकायत में चीफ जस्टिस बी.आर. गवई के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करने और जान से मारने की धमकी देने के कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जिन्हें न केवल न्यायपालिका का अपमान है, बल्कि देशद्रोह, सांप्रदायिक दंगे भड़काने, समुदायों में नफरत फैलाने और देशद्रोह जैसे खतरनाक गंभीर अपराधों का भी हिस्सा बताया गया है। भीम सेना प्रमुख तंवर ने शिकायत में कहा कि अनिरुद्धाचार्य ने अपने सोशल मीडिया वीडियोज और पोस्ट्स के जरिए सीजेआई गवई को निशाना बनाया, जो एक दलित समुदाय के जज के खिलाफ भेदभावपूर्ण फैसलों का आरोप लगाते हुए न्याय व्यवस्था को बदनाम करने की साजिश है। जान से मारने की साजिश है। तंवर ने शिकायत में कहा है कि यह न केवल संविधान का उल्लंघन है, बल्कि समाज में तनाव पैदा कर दंगे भडक़ाने का प्रयास भी है।

उन्होंने मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है, जिसमें देशद्रोह, सांप्रदायिक नफरत फैलाने, जान से मारने की धमकी और अन्य गंभीर आरोप शामिल हैं। तंवर ने दावा किया कि अनिरुद्धाचार्य के वीडियो (यूट्यूब चैनल, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर उपलब्ध सबूत के तौर पर पेश किए जाएंगे। जहां वे 21 से 28 सितंबर तक के लाइव सेशंस में जजों को भेदभावी बताते नजर आते हैं। छाती चीर कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top