Uttrakhand

​शिक्षकों ने वि​भिन्न मांगो को लेकर श्रीनगर में निकाली रैली

श्रीनगर में विभिन्न मांग को लेकर विशाल रैली निकालते राजकीय शिक्षक संघ

पौड़ी गढ़वाल, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।राजकीय शिक्षक संघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों के लिए शिक्षा मंत्री की विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। रविवार को प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षकों ने बड़ी संख्या में श्रीनगर की सड़कों पर अपनी मांगों के लिए हल्ला बोला।

रैली के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान व प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली ने कहा कि लगातार मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, सचिव एवं विभाग के अधिकारियों से वार्ता और बैठकों के बाद भी शिक्षकों की मांग पर विचार नहीं किया जा रहा है। जिससे मजबूर होकर शिक्षकों को सड़कों पर उतरना पड़ा है। शिक्षकों ने प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती निरस्त करने, शत प्रतिशत पदोन्नति एवं स्थानान्तरण प्रक्रिया लागू करने जैसी प्रमुख मांगो के लिए रैली मे अपनी आवाज बुलंद की।

शिक्षक लगातार अपने शिक्षण कार्य एवं छात्रहित के कार्यों को करते हुए अवकाश के दिन अपनी मांगों के समर्थन में रैलियां कर रहे हैं। शिक्षक केवल उस कार्य को नहीं कर रहा है जो अलग से उनके ऊपर थोपा गया है। प्रभारी प्रधानाचार्य की अतिरिक्त कार्य के लिए संगठन ने उन्हें मानदेय की मांग की है। रैली में जिला मंत्री विजेंद्र बिष्ट, जिला अध्यक्ष मनोज कुमार काला, जिला संरक्षक जयदीप रावत, भवान सिंह नेगी आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top