

मीरजापुर, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर रविवार को सीखड़ क्षेत्र स्थित अदलपुरा की प्रसिद्ध बड़ी शीतला माता धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मां शीतला के दर्शन-पूजन के लिए वाराणसी, जौनपुर, भदोही, चंदौली, सोनभद्र सहित विभिन्न जिलों से पहुंचे करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने मत्था टेक आशीर्वाद लिया।
भारी भीड़ को देखते हुए रविवार की भोर में ही मां शीतला की मंगला आरती कर मंदिर के कपाट खोल दिए गए। श्रद्धालुओं ने मेला क्षेत्र में लगी दुकानों से नारियल, चुनरी, लाचीदाना, पेड़ा, लड्डू, अढ़ौल और मालाफूल आदि प्रसाद चढ़ाकर मां के जयकारे लगाए और गर्भगृह में पहुंचकर दर्शन किया।श्रद्धालुओं की भारी संख्या के चलते अदलपुरा से शीतला धाम तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। मंदिर परिसर की सभी गलियां आस्था से भरे भक्तों से पट गईं।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र एएसपी आपरेशन ओपी सिंह, सीओ मंजरी राव, कोतवाल विजय शंकर सिंह, मेला प्रभारी व अदलपुरा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कुमार संतोष भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे। लगातार गश्त और व्यवस्थापन से भीड़ को नियंत्रित किया गया, जिससे भक्तों को सुगम दर्शन का अवसर मिल सका।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
