
औरैया, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व लापता हुई छात्रा का शव रविवार को टकपुरा झाल पर रामगंगा नहर में मिला। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने उसे पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
रविवार को टकपुरा नहर के पुल के पास कुछ ग्रामीणों ने पानी में एक शव उतराता देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पहचान कराने का प्रयास शुरू किया। प्रारम्भिक जांच में पता चला कि इटावा जनपद के बकेवर थाने में एक युवती की गुमशुदगी दर्ज थी। सूचना पाकर बकेवर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और मृतका की पहचान लालपुर निवासी रिंकी उर्फ रिंकल (19) के रूप में की।
मृतका के भाई नितिन गौतम ने बताया कि रिंकी शुक्रवार को कोचिंग के लिए घर से निकली थी। वह अहेरीपुर कस्बे के एक निजी विद्यालय में पढ़ाई करती थी। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई पता न लगने पर थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
