RAJASTHAN

विद्या भारती प्रांतीय सम्मान समारोह: समर्थ भारत निर्माण के लिए सबको एकजुट होना होगा- भीलवाड़ा सांसद

विद्या भारती प्रांतीय सम्मान समारोह में भीलवाड़ा के सांसद बोले-समर्थ भारत निर्माण के लिए सबको एकजुट होना होगा
विद्या भारती प्रांतीय सम्मान समारोह में भीलवाड़ा के सांसद बोले-समर्थ भारत निर्माण के लिए सबको एकजुट होना होगा

भीलवाड़ा, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत की ओर से रविवार को आदर्श विद्या मंदिर, शाहपुरा में प्रांत स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में क्षेत्रभर से जुड़े कार्यकर्ताओं, आचार्यों, दीदियों और प्रबंध समिति पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल उपस्थित रहे। उनके साथ विद्या भारती के अखिल भारतीय राष्ट्रीय मंत्री शिव प्रसाद, चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष डॉ. संतोषानंद, प्रांतीय मंत्री सुरेंद्र अरोड़ा और कोषाध्यक्ष दीपक जौहरी भी मंच पर मौजूद थे।

सांसद अग्रवाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत समर्थ और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अभियान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक का यह दायित्व है कि वह भारत में निर्मित वस्तुओं का उपयोग करे, जिनमें भारतीय श्रमिकों के पसीने की खुशबू समाई हो।

उन्होंने कहा कि भारत को 2047 से पहले ही विकसित राष्ट्र बनाना है। इसके लिए हमें एकमुखी होकर, आपसी भेदभाव को छोड़कर, राष्ट्रहित के लिए कार्य करना होगा। सांसद अग्रवाल ने विद्या भारती से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देने का आह्वान किया। सांसद अग्रवाल ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प विद्या भारती के कार्यकर्ताओं से ही पूरा होगा। हमें स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए और एकमुखी होकर समर्थ भारत के निर्माण में जुटना होगा।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय मंत्री शिव प्रसाद ने कहा कि विद्या भारती केवल शिक्षा का काम नहीं कर रही है, बल्कि राष्ट्र के भविष्य का निर्माण कर रही है। उन्होंने बताया कि यहां से निकलने वाली युवा पीढ़ी केवल पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि देशभक्ति, जिम्मेदारी, हिंदुत्व निष्ठा और राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत होती है। यही पीढ़ी आने वाले समय में देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष डॉ. संतोषानंद ने अपने संबोधन में संस्था के विस्तार और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चित्तौड़ प्रांत में 233 विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जिनमें लगभग 81 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इन विद्यालयों में केवल शैक्षिक गतिविधियां ही नहीं, बल्कि संस्कार और चरित्र निर्माण पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है।

समारोह के दौरान विद्या भारती से जुड़े शिक्षकों, कार्यकर्ताओं और प्रबंध समिति सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी और संगठन के साथ जुड़े रहने का संकल्प लिया।

आदर्श विद्या मंदिर, शाहपुरा के प्रधानाचार्य दुर्गा लाल ने मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों और आगंतुकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन कार्यकर्ताओं और शिक्षकों के मनोबल को ऊंचा उठाते हैं और उन्हें समाज एवं राष्ट्र निर्माण की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। समारोह के अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / मूलचंद

Most Popular

To Top