Madhya Pradesh

टीकमगढ़: तीन साल के बेटे को तालाब में फेंककर महिला पेड़ पर फंदा बनाकर लटकी, दोनों की मौत

तीन साल के बेटे को तालाब में फेंककर महिला पेड़ पर फंदा बनाकर लटकी

टीकमगढ़, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रविवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने तीन साल के बेटे को तालाब में फेंका। फिर 3 किलोमीटर दूर जाकर पेड़ पर साड़ी से फंदा बनाकर लटक गई। पति से विवाद के बाद महिला ने ये आत्मघाती कदम उठाया, जिससे मां – बेटे दाेनाें की माैत हाे गई। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को शव को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना का करण पारिवारिक बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

घटना जिले के बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र के केलपुरा गांव की है। जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 8 बजे गांव वालों ने महिला का शव पेड़ पर लटका देखा। इसके बाद थाने में सूचना दी। मौके से करीब तीन किलोमीटर दूर तालाब में बच्चे का शव उतराता दिखा। वहां के लोगों ने भी बलदेवगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी थी। मां-बेटे का शव मिलने के कारण अब गांव में सनसनी फैल गई।सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस काे जांच उपरांत महिला की पहचान केलपुरा गांव निवासी संतोषी राजपूत (24) के रूप में हुई। बच्चे का नाम अभिजीत है।

पुलिस के मुताबिक, संतोषी का शनिवार रात पति नरेश से विवाद हुआ था। नरेश पहले कियोस्क सेंटर चलाता था। फिर सेंटर बंद कर मजदूरी करने लगा। वह शराब का आदी है। आए दिन पत्नी से झगड़ा और मारपीट करता था। इसी से तंग होकर संतोषी बेटे अभिजीत को लेकर घर से बिना बताए निकली थी। कुड़याला गांव के रहने वाले संतोषी के भाई राघवेंद्र राजपूत ने बताया, बहन की पांच साल की बेटी दिव्यांशी और तीन साल का बेटा अभिजीत था। बेटी को घर में छोड़कर निकली थी। शनिवार रात ससुराल से फोन आया कि बहन भांजे को लेकर कहीं चली गई है। सुबह उसकी मौत की सूचना मिली।

एसडीओपी राहुल कटरे ने कहा कि प्रथम दृष्टया मां ने पहले अपने बच्चे को तालाब में फेंक दिया और फिर खुद पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों की मौत हो गई है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है। जहां मासूम बच्चे को तालाब में फेंककर कलयुगी मां ने समीप के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी भी जान दे दी। पुलिस ने बच्चे का शव तालाब से निकाला और मृतक महिला संतोषी राजपूत के शव को पेड़ से उतारकर बल्देवगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top