Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भगत सिंह, लता मंगेशकर और डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन को किया याद

लता मंगेशकर, भगत सिंह, डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन (फाइल फोटो)

भोपाल, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को महान स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रान्तिकारी शहीद भगत सिंह और लोकप्रिय गायिका लता मंगेशकर की जयंती पर उन्‍हें याद करते हुए नमन किया। साथ ही हरित क्रांति के जनक डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन की पुण्यतिथि पर उन्‍हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्‍स के माध्‍यम से कहा कि मां भारती के अमर सपूत, शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती पर पुण्य स्मरण कर उन्हें शत्-शत् नमन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अमर शहीद भगत सिंह का अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान स्वतंत्रता संग्राम का असाधारण अध्याय है, जो हमें अन्याय के विरुद्ध डटकर खड़े होने और मातृभूमि के लिए सर्वस्व अर्पित करने की प्रेरणा देता है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वर कोकिला लता जी को याद करते हुए कहा कि भारत रत्न से सम्मानित, स्वर कोकिला लता मंगेशकर दीदी जी को जयंती पर कोटि-कोटि नमन। मुख्यमंत्री ने कहा कि लता दीदी की मधुर आवाज का सम्मोहन आज भी हमारी स्मृतियों में है। भावी पीढ़ियों के लिए भी वे युगों-युगों तक प्रेरणास्रोत बनी रहेंगी।

डॉ. स्वामीनाथन का स्‍मरण करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि भारत में आधुनिक कृषि के प्रणेता, हरित क्रांति के जनक भारत रत्न डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। भारत माता के सपूत स्व. डॉ. स्वामीनाथन के अथक प्रयासों और कृषि क्षेत्र में अग्रणी योगदान ने ही भारत को अन्न सुरक्षा में एक मजबूत और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि को सरल और अधिक लाभदायक बनाने के लिए डॉ. स्वामीनाथन का अहम योगदान रहा।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top