Haryana

पलवल: स्वदेशी बनाना और अपनाना ही ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत की पहचान : गौरव गौतम

खेल मंत्री गौरव गौतम मन की बात कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए

पलवल, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम ने रविवार को पलवल स्थित जवाहर नगर कैंप में कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के साथ भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 126वें एपिसोड का सामूहिक श्रवण करने उपरांत अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपनी मेहनत से देशहित में योगदान देने वाले नागरिकों के अनुभवों को सांझा करते हैं जिससे आमजन को प्रेरणा मिलती है।

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने वोकल फॉर लोकल’ के महत्व पर जोर देते हुए जनता से अपील की कि वे लोकल और स्वदेशी सामान को प्राथमिकता दें। हमें ऐसे स्वदेशी सामान की खरीदारी करनी चाहिए इसमें देश की माटी की सुगंध हो और देश के श्रमिकों की मेहनत लगी हो। स्वदेशी उत्पादों के बढ़ावा से न केवल भारत की आर्थिक ताकत बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे। स्वदेशी बनाना और अपनाना ही ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत की पहचान है।

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर से देशभर में 22 सितंबर से लागू किए गए नए जीएसटी टैक्स स्लैब का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार की ओर से त्योहारी सीजन में देश के नागरिकों को बेहतरीन तोहफा दिया गया है। जीएसटी जैसे जटिल विषय को सहज और पारदर्शी बनाने में प्रधानमंत्री ने अहम भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एक कर, एक राष्ट्र, एक बाजार की परिकल्पना साकार हुई है।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला सहित अन्य कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top