Haryana

झज्जर में बाजरे की खरीद शुरू न होने से किसान परेशान

अनाज मंडी झज्जर में लगे  बाजरे के ढेर।

झज्जर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अनाज मंडी झज्जर में बाजरे की सरकारी खरीद अभी तक प्रारंभ नहीं हो सकी है, जिससे किसान वर्ग भारी असमंजस और आर्थिक संकट से जूझ रहा है। फसल तैयार है, मंडियों में पहुंच चुकी है, टोकन भी जारी कर दिए गए हैं, परंतु खरीद की प्रक्रिया ठप पड़ी हुई है। यहीं हाल झज्जर की अनाज मंडी का भी है। प्राकृतिक आपदाओं से पहले ही त्रस्त किसानों को अब प्रशासनिक लापरवाही की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। किसान मंडी में रोजाना आ रहे हैं, परंतु सरकारी खरीद आरंभ न होने से उन्हें अपने बाजरे की बिक्री के लिए भटकना पड़ रहा है। झज्जर अनाज मंडी में अपनी बाजरे की फसल लेकर आए किसानों को कई तरह की शिकायतें हैं। उनका कहना था कि वह पिछले एक पखवाड़े से अपनी फसल लेकर मंडी में आए थे, लेकिन टोकन कटने के बावजूद भी खरीद उनकी फसल की नहीं हो पाई। किसानों का कहना है कि उन्हें खरीद के लिए ऑनलाइन टोकन जारी कर दिए गए थे परंतु उसके बावजूद न तो कोई तौल हो रही है, और न ही भुगतान की प्रक्रिया चालू हुई है। इससे किसानों को भारी मानसिक और आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। कई किसानों ने सरकार से मांग की है कि यदि खरीद में और विलंब होता है तो उन्हें भावान्तर भरपाई योजना के तहत उचित मुआवजा दिया जाए और मौजूदा दरों में वृद्धि की जाए जिससे हुए नुकसान की भरपाई हो सके। खरीद न होने की वजह से किसान न तो फसल बेच पा रहे हैं न ही खेतों में काम करने वाले मजदूरों को उनकी मजदूरी दे पा रहे हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। मंडी में कार्यरत आढ़तियों का कहना है कि मार्केट कमेटी की तरफ से सारी व्यवस्थाएं पूरी हैं। तौल कांटे, स्टोरेज व लेबर सभी तैयार हैं, परंतु विभागीय आदेश न आने से खरीद का कार्य प्रारंभ नहीं हो सका। मार्केट कमेटी के कर्मचारियों का कहना है कि विभाग किसानों की समस्याओं को गंभीरता से ले रहा है और पूरी कोशिश की जा रही है कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। जल्दी ही खरीद प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने के संकेत भी दिए गए हैं। किसानों का कहना था कि उन्हें कुदरत ने पहले ही तबाह कर दिया, अब सरकार से गुज़ारिश है कि और देर न करे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top