

पानीपत, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत के एक प्ले-वे स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र को बर्बरता पूर्वक पीटने का मामला सामने आया है। आराेपी ने छात्र को स्कूल में खिड़की से उल्टा बांध कर खूब थप्पड़ मारे और उसका वीडियाे बना लिया। स्कूल के बस ड्राइवर ने वीडियाे काे सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया। शनिवार की शाम छात्र के अभिभावकों ने ये वीडियो देखी। यह मामला पुराना है लेकिन साेशल मीडिया पर अब वायरल हुआ है। इसके बाद परिजनों ने स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल से इसके बारे में पूछा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी देते हुए महिला डोली ने बताया कि वह मुखीजा कॉलोनी की रहने वाली है। उसका बड़ा बेटा विराट नगर स्थित सरिजन पब्लिक स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ता है। शनिवार को उस वक्त उनके पैरों तले जमीन निकल गई, जब उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो देखी। इस वीडियो में उसके बेटे को स्कूल की क्लास में खिड़की से बांधा हुआ था।
वीडियो देखने के बाद महिला ने अपने पति को फोन कर बताया। इसके बाद परिवार वाले स्कूल पहुंचे। जहां पहुंच कर उन्होंने प्रिंसिपल से इस वीडियो के बारे में पूछा। प्रिंसिपल बोली कि ड्राइवर ने बच्चे को बांधा है। स्कूल प्रिंसिपल रीना ने परिजनों को बताया कि उन्हें इस वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। 13 अगस्त को उनका बेटा काम नहीं कर के आया था। स्कूल में मेल टीचर न होने के चलते स्कूल ड्राइवर अजय को छात्र को डांटने के लिए कहा था।
परिवार और प्रिंसिपल ने जब छात्र से इस बारे में पूछा, तो उसने बताया कि अजय ने उसे रस्सी से खिड़की पर उल्टा लटका दिया था। इसके बाद उसे खूब थप्पड़ मारे। अजय ने अपने दोस्तों को भी वीडियो कॉल कर पिटाई दिखाई। उसकी फोटो खींची और वीडियो बनाई। शिकायत लेकर प्रिंसिपल और बच्चे के माता-पिता, छात्र को लेकर आरोपी ड्राइवर अजय के घर रिफाइनरी रोड पहुंचे। जहां पहुंच कर देखा कि वह घर पर नहीं है। उसे फोन किया गया, तो उसने घर पर करीब 25 झगड़ालू लड़के भेज दिए। जिन्होंने उनके साथ झगड़ा किया। स्कूल प्रिंसिपल रीना ने बताया कि ड्राइवर का व्यवहार बच्चों के प्रति ठीक नहीं था। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
