Uttrakhand

विश्व हृदय दिवस पर महंत इंदिरेश अस्पताल ने साइक्लोथॉन और वॉकथॉन आयोजित किया

महंत इन्दिरेश अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग की ओर से    विश्व हृदय दिवस पर आयोजित जनजागरूकता अभियान।

-विश्व हृदय दिवस पर कार्डियोलॉजी विभाग का जनजागरूकता अभियान

देहरादून, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । विश्व हृदय दिवस के अवसर पर रविवार को महंत इंदिरेश अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग ने ‘डोन्ट मिस ए बीट’ थीम पर साइक्लोथॉन और वॉकथॉन का आयोजन किया। प्रतिभागियों ने स्लोगन लिखी पट्टियों के साथ हृदय रोगों की रोकथाम, बचाव और समय पर उपचार का संदेश दिया।

महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन महंत देवेन्द्र दास महाराज ने आयोजन की सराहना करते हुए टीम को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरी टीम की समर्पण भावना से वर्ल्ड हार्ट डे के आज के दिन को और विशेष बना दिया।

रविवार सुबह कार्यक्रम का शुभारंभ सूरी चौक, रेसकोर्स से हुआ। मुख्य अतिथि डाॅ. अजय कुमार आर्य, निदेशक चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, उत्तराखण्ड, डाॅ. अशोक नायक, प्राचार्य, गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़, डाॅ आर.पी.सिंह, को-ओर्डिनेटर, एसजीआरआर विश्वविद्यालय, डाॅ. अनिल मलिक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महंत इन्दिरेश अस्पताल एवम् प्रो (डाॅ.) तनुज भाटिया, विभागाध्यक्ष, कार्डियोलॉजी विभाग, महंत इन्दिरेश अस्पताल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली पुलिस लाइन, सिद्धार्थ रेसकोर्स और पंजाब नेशनल बैंक चैक से होकर वापस सूरी चाैक पर संपन्न हुई।

कार्यक्रम के दौरान डाॅ. अजय आर्य ने कहा कि “स्वस्थ दिल, खुशहाल जीवन” का मंत्र अपनाकर हर कोई लंबा और बेहतर जीवन जी सकता है। उन्होंने लोगों से संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और तनावमुक्त जीवनशैली अपनाने की अपील की।

डाॅ. तनुज भाटिया ने युवाओं और बुजुर्गों को संबोधित करते हुए कहा कि “पानी ज्यादा, तनाव कम, दिल रहेगा हरदम नरम” और “तनाव भगाएं, दिल को मुस्काएं।” उन्होंने धूम्रपान से दूरी और नियमित स्वास्थ्य जांच पर जोर दिया। स्लोगन जैसे व्यायाम है दिल की दवा, रोज करें और पाएं चमत्कारिक लाभ से लोगों को प्रेरित किया गया। साइक्लोथॉन और वॉकथॉन के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top