
कोलकाता, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । त्योहारी सीजन में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था 27 सितम्बर से आठ अक्टूबर 2025 तक लागू रहेगी।
रेलवे के अनुसार 02847/02848 संतरागाछी–दीघा–संतरागाछी स्पेशल में 27 सितम्बर और चार अक्टूबर को एक-एक सामान्य श्रेणी का कोच तथा 02897/02898 संतरागाछी–दीघा–संतरागाछी स्पेशल में 28 सितम्बर और पांच अक्टूबर को एक-एक सामान्य श्रेणी का कोच जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, 12837 हावड़ा–पुरी एक्सप्रेस में 27 सितम्बर से आठ अक्टूबर तक एक स्लीपर कोच, 12863 संतरागाछी–यशवंतपुर एक्सप्रेस में दो अक्टूबर को दो एसी-2 टियर कोच और 12883/12884 सहित अन्य कई ट्रेनों में सेकंड सीटिंग व सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
रेलवे ने कहा है कि यह व्यवस्था कोचों की उपलब्धता और निर्धारित भार सीमा को ध्यान में रखकर की जा रही है और यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना इन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बनाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
