Uttar Pradesh

विश्व नदी दिवस पर वाराणसी राजघाट पर वृहद स्वच्छता अभियान,बनाई मानव श्रृंखला

राजघाट पर वृहद स्वच्छता अभियान में मानव श्रृंखला

गंगा किनारे जुड़े हाथ से हाथ जनजागरण संग श्रमदान

वाराणसी,28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । विश्व नदी दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के राजघाट पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। जल शक्ति मंत्रालय राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, नमामि गंगे की गंगा सफाई योजना में लोगों ने पूरे उत्साह से भागीदारी की। सबका साथ हो गंगा साफ हो का उद्घोष करके सर्वसमाज से गंगा सहित सहायक नदियों की स्वच्छता में जनसहयोग के लिए आह्वान भी किया गया।

इसके पहले राजघाट पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि काशी प्रांत, 39 गंगा टास्क फोर्स, अखंड हिंद फ़ौज, वाराणसी नगर निगम, नमामि गंगे गंगा विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में लोग जुटे। हाथों में स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लिए रैली निकालकर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से दुकानदारों, पुरोहितों, नाविकों स्थानीय नागरिकों, श्रद्धालुओं से गंदगी न करने की अपील की गई। खासकर पिंडदान व तर्पण आदि कर्मकांड करने वालों से विशेष आग्रह किया गया।

घाट पर युवाओं और जवानों ने श्रमदान कर बाढ़ के बाद फैली गंदगी को मिलकर साफ किया। मानव श्रृंखला बना सबको एकजुट होकर स्वच्छता अभियान में शामिल होने का संदेश भी दिया। आयोजकों के अनुसार विश्व नदी दिवस हर साल सितंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों के बीच नदियों के महत्व के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है। इसके अलावा लोगों को नदियों के संरक्षण के बारे में संदेश देना और जनता को यह प्रेरित करना कि वे नदियों को स्वच्छ बनाने में आगे आए।

कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि काशी प्रांत के सहसंयोजक डॉ मनोज मिश्रा, गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार देवेंद्र बसनेट, नमामि गंगे गंगा विचार मंच जिला संयोजक शिवम अग्रहरि, पंकज सिंह, दिनेश कालरा, सहायक प्रोफेसर अशोक सोनकर, मध्य भाग संयोजक चंद्रभूषण, अखंड हिंद फ़ौज के कंपनी कमांडर शनि, राघवेंद्र, उमेश, जय विश्वकर्मा, अंकिता जेटली, सपना वर्मा आदि ने अभियान की अगुवाई की।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top