
वाराणसी,28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रविवार को केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने नमो घाट पर फावड़ा चलाकर स्वच्छता अभियान में भागीदारी की। एमएसएमई सेवा पर्व 2025 के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता अभियान में श्रमदान के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री ने स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वच्छता न केवल कार्यस्थल बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य दोनों में सकारात्मक योगदान देता है। केंद्रीय मंत्री करंदलाजे ने सफाईकर्मियों का आभार जताते हुए उनके बीच फल वितरण भी किया। कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के अधिकारी, विभिन्न उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि व अन्य लोगों ने भी भागीदारी की।
महिलाएं केवल रसोई तक सीमित न रहें, आर्थिक रूप से बनें आत्मनिर्भर
वाराणसी दौरे पर आई केंद्रीय राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे ने शनिवार काे कमिश्नरी सभागार में आयोजित “एमएसएमई सेवा पर्व 2025” के अंतर्गत “विरासत से विकास पर महिला परिचर्चा” कार्यक्रम में भाग लिया था। इस दाैरान उन्हाेंने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आई महिला लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि महिलाएं स्वयं को केवल रसोई तक सीमित न रखें, वरन आर्थिक उपार्जन और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि जब एक महिला कमाती है तो पूरा परिवार के साथ ही साथ राष्ट्र सशक्त होता है।
उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की महिला केंद्रित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और महिलाओं से तकनीकी एवं कौशल प्रशिक्षण में सक्रिय भागीदारी के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महिला शिक्षित और कौशलयुक्त होंगी तभी विकसित भारत की संकल्पना सिद्ध होगी। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी और बताया कि यह योजना ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नए सूक्ष्म उद्यम स्थापित कर रोजगार के अवसर सृजित कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई ‘लखपति दीदी’ पहल की सराहना की, जिसके माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अपने क्षेत्र में उन्नति के नए आयाम गढ़ रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
