
हरिद्वार, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा शहीद ए आजम भगत सिंह की 119वीं जयंती के अवसर पर हाईवे स्थित 23 मार्च पार्क पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि शहीद ए आजम भगत सिंह की शहादत से हमें संकल्प लेना चाहिए कि जहां भी जुल्म और अन्याय हो उसके खिलाफ डटकर मुकाबला करें।
पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने कहा कि भगत सिंह ने जलियांवाला बाग कांड से आहत होकर देश की आजादी के आंदोलन में शामिल होकर सक्रिय भूमिका निभाई।
महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष लता जोशी और ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा कि भगत सिंह ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ इंकलाब का नारा बुलंद करने का काम किया। पूर्व पार्षद पार्षद कैलाश भट्ट और पूर्व पार्षद उदयवीर सिंह चौहान ने कहा कि भगत सिंह ने शोषणवीहिन समाज की परिकल्पना की और समाजवादी गणराज्य कल्पना की थी जिसमें सभी को बराबरी का हक मिल सकें। पार्षद हिमांशु गुप्ता और सोहित सेठी ने कहा कि भगत सिंह जी का बलिदान हमें प्रेरणा देता हैं कि समाज में जहां कहीं भी अन्याय हो उसके खिलाफ इंकलाब का नारा बुलंद करें।
इस अवसर पर मुख्य रूप से स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी मुकेश त्यागी, महानगर कांग्रेस महासचिव तरूण व्यास, पूर्व पार्षद इसरार अहमद, सुहैल कुरैशी, बलराम गिरी कड़क, सेवादल महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अश्विन कौशिक, वीरेंद्र श्रमिक, अरूण राघव, उत्कर्ष वालिया, अनंत पाण्डेय, करन सिंह राणा,धनीराम शर्मा, नरेश सेमवाल, मनीष गुप्ता, शौकत अली चीचू, मयंक त्यागी, सरदार रमणीक सिंह, मोहित चौधरी, अंकित चौधरी, मंजू गोस्वामी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
