Haryana

झज्जर : फसल खराब होने से परेशान किसान ने की आत्महत्या

झज्जर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला में एक किसान ने फसल खराबे से परेशान होकर गले में फंदा डालकर मौत को गले लगा लिया। किसान सूबे सिंह झज्जर के गांव मुंडाहेड़ा का रहने वाला था और इन दिनों अपनी खराब फसल की वजह से बेहद तनाव में था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी उपस्थिति में किसान के शव को फंदे से नीचे उतरवाया।

परिजनों के अनुसार 42 वर्षीय किसान सूबे सिंह ने इस बार अपनी दस एकड़ जमीन में धान की फसल लगाई थी। लेकिन इस बार आई ज्यादा बरसात की वजह से उसके खेतों में पानी भर गया। परिजनों का कहना था कि इस बार आई ज्यादा बरसात की वजह से उनके पूरे गांव की खेती डूबी हुई थी। इसमें सूबे सिंह की खेती भी शामिल है। उनका कहना था कि कुछ रोज पहले ही खेतों से पानी सूखा था।

किसान सूबे सिंह काे उम्मीद थी कि शायद फसल बच जाएगी। लेकिन जैसे-जैसे पानी सूखता गया फसल की बर्बादी भी किसान सूबे सिंह को दिखाई देने लगी। पिछले तीन दिन से किसान सूबे सिंह पूरी तरह से तनाव में था। इसी के चलते शनिवार देर शाम सूबे सिंह परिजनों को बगैर बताए भिंडावास झील पर चला गया और वहीं पेड़ पर रस्सी का फंदा लगा लिया और जान दे दी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर यहां रविवार को नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top