West Bengal

संतोष मित्रा स्क्वायर दुर्गा पूजा को लेकर बढ़ा विवाद, अर्जुन सिंह ने दी चेतावनी

अर्जुन सिंह

उत्तर 24 परगना, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पिछले कुछ दिनों से कोलकाता के संतोष मित्रा स्क्वायर दुर्गा पूजा को लेकर विवाद तेज हो गया है। आरोप है कि आम लोगों को पंडाल में प्रवेश से रोकने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। इसी विवाद के बीच पूजा समिति के सदस्य सजल घोष ने कहा कि यदि इस तरह की स्थिति बनी रही, तो क्लब के लिए पूजा आयोजित करना मुश्किल हो जाएगा।

रविवार को इसी मुद्दे पर भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “अगर यह पूजा बंद हुई तो पूरे बंगाल में आग भड़क जाएगी।” उन्होंने सजल घोष को संदेश देते हुए कहा कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है और पूजा पूरी शान से करनी चाहिए।

संतोष मित्रा स्क्वायर की पूजा का इस साल का थीम है ‘ऑपरेशन सिंदूर’, जिसमें पहलगाम हमले से लेकर भारतीय सेना के आतंकवाद विरोधी अभियानों को दर्शाया गया है। इसी थीम को लेकर विवाद और गहरा गया है।

अर्जुन सिंह ने कहा कि इस पूजा में सिंदूर की लड़ाई को दिखाया गया है, मां-बहनों की इज्जत की रक्षा की बात कही गई है। लेकिन अब सिंदूर का भी राजनीतिकरण किया जा रहा है। सजल घोष छाती ठोककर पूजा करें, हजारों लोग उनके साथ खड़े हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि 40 फीट चौड़ी सड़क को गार्डरेल लगाकर बंद कर दिया गया है और केवल 15 फीट के रास्ते से लोगों को अंदर भेजा जा रहा है। जहां 700 मीटर पैदल चलकर पूजा पंडाल तक पहुंचा जा सकता है, वहां लोगों को करीब तीन से 3.5 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top