Jammu & Kashmir

लखनपुर में रोजाना लंबा जाम, यात्री परेशान

जम्मू, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू और कश्मीर को जोड़ने वाला जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग बहाल होने के बाद से वाहनों की आवाजाही अचानक बढ़ गई है। हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने से लखनपुर में रोजाना जाम की स्थिति बन रही है।

हाईवे के क्षतिग्रस्त पुलों के पास बनाए गए डायवर्जन पर उचित ट्रैफिक प्रबंधन न होने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। इस जाम से सार्वजनिक वाहनों में यात्रा कर रहे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने प्रशासन से मांग की है कि डायवर्जन पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top