बारामूला, 28 सितंबर हि.स.। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के वेरवन इलाके में रविवार को झेलम नदी से एक शव बरामद हुआ जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार राहगीरों ने शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। एसएचओ ओवैस गिलानी के नेतृत्व में बारामूला पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला।
अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव को चिकित्सीय-कानूनी औपचारिकताओं के लिए अपने कब्जे में ले लिया गया है और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जाँच शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
