Madhya Pradesh

सिवनीः बंद कमरे में संदिग्ध हालत में मिली महिला की लाश, हत्या की आशंका, धूमा पुलिस जांच में जुटी

Seoni: Woman's body found in a closed room in suspicious circumstances, suspicion of murder, Dhuma police engaged in investigation

सिवनी, 28 सितंबर(Udaipur Kiran News) । मध्‍य प्रदेश के सिवनी जिले के लखनादौन के धूमा गोटेगांव रोड स्थित सिद्धेश्वर कॉलोनी में सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक घर के बंद कमरे में महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और धूमा पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया है जिससे लगातार पूछताछ की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। मृतका की पहचान सविता साहू के रूप में हुई है।

गौरतलब है कि सविता साहू के पति और 1 पुत्र एवं 1 पुत्री की पूर्व में कुएं में डूबने से मौत हो चुकी थी। अब पुलिस इस मामले को हत्या की आशंका मानकर हर एंगल से जांच में जुटी हुई है और जल्द ही इस रहस्यमयी मौत से जुड़े कई राज खुल सकते हैं।

एसडीओपी लखनादौन अपूर्व भलावी ने बताया कि सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और धूमा पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top