West Bengal

ट्रेन की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत

उत्तर 24 परगना, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

सियालदह मेन शाखा के अंतर्गत श्यामनगर स्टेशन के करीब शनिवार देर रात ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात करीब 11:30 बजे 23 नंबर रेलगेट के पास एक पुरुष और एक महिला रेलवे लाइन पार कर रहे थे। उसी दौरान बालुरघाट एक्सप्रेस आ गई और दोनों उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बचाने की कोशिश में स्थानीय निवासी सुब्रत राय भी ट्रेन से टकरा गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

तीनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का अनुमान है कि ट्रेन से कटकर मरे पुरुष और महिला आपस में पति-पत्नी थे। हालांकि उनकी पहचान अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

रेल पुलिस ने फिलहाल दावा किया है कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top