CRIME

फर्जी निकली जानलेवा हमले की कहानी, खुद बम से कराया हमला

बम से हुए हमले के संबंध में जानकारी देते हुए एडीसीपी नगर पुष्कर वर्मा का छाया चित्र

प्रयागराज, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर के प्रयागराज जिले में स्थित एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व बम से हमले की कहानी फर्जी निकली। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि वादी ने अपने दुश्मन को फंसाने के लिए खुद अपने बेटे से हमला कराया। यह जानकारी शनिवार को अपर पुलिस उपायुक्त नगर पुष्कर वर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के रहने वाले गुड्डू पाल के खिलाफ तेल चोरी का मुकदमा धूमनगंज थाना में दर्ज है।

दो दिन पूर्व एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में हुई बमबाजी के मामले गुड्डू पाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही थी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के माध्यम से हुई जांच के दौरान मामला फर्जी पाया गया। जांच के दौरान यह जानकारी हुई कि गुड्डू अपने विरोधी को फंसाने के लिए खुद फायरिंग किया और अपने बेटे नितिन और एक अन्य को पैसा देकर बम से हमला कराया। पुलिस टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top