WORLD

अमेरिका यात्रा में हथियार और ड्रोन सौदों पर नजर रखेगा यूक्रेन

कीव, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि यूक्रेनी अधिकारी आने वाले दिनों में अमेरिका का दौरा करेंगे। इस यात्रा के दौरान बड़े पैमाने पर हथियार खरीद और ड्रोन उत्पादन से जुड़े समझौते किए जाने की संभावना है।

जेलेंस्की इस सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के लिए अमेरिका में थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने ट्रंप के साथ रूस की आक्रामक कार्रवाइयों का मुकाबला करने के लिए अपनी रणनीति साझा की है।

यूक्रेन ने करीब 90 अरब डॉलर मूल्य के अमेरिकी हथियारों की सूची तैयार की है। जेलेंस्की के अनुसार, इसमें एक ‘मेगा डील’ शामिल है, जबकि अलग से एक ‘ड्रोन डील’ पर भी काम शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि इस समझौते के तहत अमेरिका सीधे यूक्रेन से ड्रोन खरीदेगा।

पिछले साढ़े तीन सालों के युद्ध के दौरान यूक्रेन ने अपनी ड्रोन इंडस्ट्री खड़ी की है, लेकिन बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए आर्थिक संसाधनों की कमी है। हथियार और वायु रक्षा प्रणाली के लिए यूक्रेन अब भी पश्चिमी सहयोगियों पर निर्भर है।

जेलेंस्की ने बताया कि हाल ही में इजराइल से मिला एक पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम यूक्रेन में तैनात कर दिया गया है, और दो और सिस्टम इस साल के अंत तक मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि रूस की लगातार बढ़ती ड्रोन और मिसाइल हमलों की वजह से वायु रक्षा को मजबूत करना और नागरिकों की सुरक्षा सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।

जेलेंस्की ने साफ कहा, “रूस से किसी रियायत की उम्मीद करना व्यर्थ है। इसलिए यूक्रेन को भी उपयुक्त कदम उठाने होंगे।”

——————–

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top