
– अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय महामंत्री बोले- दुर्गा विसर्जन में बोरे में भरकर पत्थर रखें और समय आने पर चलाएं
जबलपुर, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । जय महाकाल अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय महामंत्री कन्हैया तिवारी ने कहा कि हिंदू तभी सुरक्षित रहेगा, जब तक शस्त्र पूजा करेगा। उन्होंने दुर्गोत्सव समितियों से अपील करते हुए कहा कि पत्थरबाजी की घटनाओं को देखते हुए दुर्गा विसर्जन के समय सभी लोग बोरे में भरकर पत्थर रखें और समय आने पर चलाएं।
जय महाकाल अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय महामंत्री शनिवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी दुर्गोत्सव समितियां नवरात्रि में शस्त्र पूजन करें। इस दौरान उन्होंने दुर्गोत्सव समितियों से यह अपील भी की है कि वे विसर्जन जुलूस में अपने साथ बोरे भर-भरकर पत्थर लेकर चलें और अगर कहीं से जुलूस पर एक भी पत्थर फेंका जाता है तो जवाबी हमला देने के लिए तैयार रहें और पत्थरों की बौछार कर दें।
कन्हैया तिवारी ने ‘आई लव मोहम्मद’ मुहिम पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह हिन्दुओं को डराने, हिन्दुओं को चमकाने और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के ज्यादा से ज्यादा सक्रिय होने का दुष्परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह मोहम्मद से लव नहीं है। ये लव किसी और से हो रहा है और यह प्रोजेक्टेड है, कोई टूलकिट है, जो इसके पीछे काम कर रहा है कि देश में कैसे अशांति फैलाई जाए। उन्होंने कहा कि शांति तभी आएगी, जब हिन्दुओं के पास शस्त्र होगा। बिना शस्त्र के हिन्दू सुरक्षित नहीं है। हिन्दू सशस्त्र होगा तो ही जाकर यह देशविरोधी तत्व शांत होंगे और हिन्दू उससे निपटने के लिए सक्षम रहेगा।
उन्होंने बताया कि यह शस्त्र पूजन और त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम 28 सितंबर को शाम 4:30 बजे से श्री रामलीला मैदान जबलपुर में होगा। उन्होंने सभी हिंदुओं से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया और स्पष्ट किया कि भक्तों को अपने शस्त्र लाने की आवश्यकता नहीं है, पूजन के लिए शस्त्र आयोजन स्थल पर ही रखे मिलेंगे।
कन्हैया तिवारी ने इसके पहले जबलपुर में 30 से अधिक मंदिरों पर महिलाओं को मर्यादित वस्त्र पहनकर आने की अपील के पोस्टर और बैनर मंदिरों पर लगवाए थे। उनका कहना था कि मंदिरों में सभी को उत्तम आचरण करने के साथ वस्त्र भी मर्यादित पहनने चाहिए। इससे न केवल हमारी संस्कृति झलकती है, बल्कि अन्य दर्शनार्थियों की भावनाओं को ठेस भी नहीं पहुंचती है। पोस्टर में लिखा था कि मंदिर में महिलाएं और लड़कियां सिर ढक कर ही आएं। भारतीय संस्कृति के अनुरूप ही कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश करें। संस्कृति बचाने की जिम्मेदारी आपकी ही है। पोस्टर में आगे लिखा था कि मंदिर में बरमूडा, हाफ पैंट, टी-शर्ट, जींस, टॉप, नाइट सूट और मिनी स्कर्ट जैसे अमर्यादित कपड़े न पहनें। अंत में लिखा है कि इसे अन्यथा न लें, भारतीय संस्कृति आपको ही बचानी है।
तिवारी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा गौमांस को टैक्स फ्री किए जाने के कथित फैसले पर कड़ा विरोध जताते हुए उनसे तत्काल इस्तीफा देने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस हिंदू विरोधी फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मुख्यमंत्री सात दिन के अंदर यह फैसला वापस नहीं लेते हैं, तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन और प्रदर्शन करेंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर
