Uttar Pradesh

भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने प्रेमानंद महाराज का लिया आशीर्वाद, सुनाया भजन

संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लेते भजन गायक हंसराज रघुवंशी।

मथुरा, 27 सितम्बर(Udaipur Kiran News) । प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी शनिवार काे वृंदावन संत प्रेमानंद महाराज की शरण में केलीकुंज पहुंचे। दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। महाराज श्री के सामने भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने राधे राधे बोलना तन का क्या पता, बरसाने की लाडली राधा, हर लेती है सब बाधा… गाया तो संत प्रेमानंद महाराज ने तारीफ करते हुए कहा-बहुत सुंदर।

इसके बाद संत प्रेमानंद महाराज की तरफ से राधा रानी की प्रसादी चुनरी और प्रसाद उनको भेंट किया। भजन गायक हंसराज रघुवंशी शनिवार की सुबह संत प्रेमानंद महाराज से एकांतिक मुलाकात करने के लिए उनके आश्रम केलीकुंज पहुंचे। यहां संत नवल नागरी महाराज ने उनका परिचय संत प्रेमानंद महाराज को बताया। इसके बाद संत प्रेमानंद महाराज को हंसराज रघुवंशी ने भजन सुनाया।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top