
कानपुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग में दो दिवसीय कैलिग्राफी कार्यशाला आयाेजित हुई जिसका समापन 27 सितम्बर को सम्पन्न हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन विश्वविद्यालय के इनोवेशन फाउंडेशन की डीन डॉ. शिल्पा कायस्थ ने किया। यह जानकारी शनिवार को सीएसजेएमयू के मीडिया प्रभारी डॉ विशाल शर्मा ने दी।
विभागाध्यक्ष डॉ. राज कुमार सिंह ने कहा कि “ऐसी कार्यशालाएं विद्यार्थियों की रचनात्मकता को नई दिशा देती हैं और उन्हें पेशेवर जीवन में और अधिक सक्षम बनाती हैं। उन्होंने कहा कि इस दो दिवस की कार्यशाला में फाउंडेशन के संस्थापक एवं निदेशक अभिषेक वर्धन सिंह व आरिफ खान ने विद्यार्थियों को कैलीग्राफी विधा के बारे में प्रशिक्षित किया। लगभग 110 छात्र-छात्राओं ने इस कार्यशाला में भाग लिया।
डॉ. राज कुमार सिंह ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को कैलिग्राफी की मूलभूत तकनीकों, लेखन की सौंदर्य दृष्टि तथा आधुनिक दृश्य संचार में इसके महत्व से अवगत कराना था। समापन के मौके पर कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने विद्यार्थियों द्वारा किए गए लेखन कार्य को देखा एवं उनकी सराहना की। साथ ही दि कैलिग्राफी फाउंडेशन के साथ एमओयू साइन करने की बात भी कही जिससे फाइन आर्ट्स के साथ साथ विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के बच्चे भी लेखन कला को सीख और समझ सकें।
विभाग के सह निदेशक डॉ. मिठाई लाल ने विद्यार्थियों के अनुभव को जाना एवं अतिथियों का धन्यवाद किया।
कार्यशाला का संचालन तनीषा वधावन ने किया तथा संयोजन का दायित्व विनय सिंह एवं डॉ. रणधीर सिंह ने निभाया। इस मौके पर विभाग के अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
