Jharkhand

रांची में दशहरा और गांधी जयंती पर पूरी तरह बंद रहेगी शराब की बिक्री

फाइल फोटो

रांची, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रांची जिला में इस वर्ष दशहरा (विजयादशमी) और महात्मा गांधी की जयंती पर शराब का सेवन और इसकी बिक्री पूरी तरह से बंद रहेगी। जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि दो अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को शराब की कोई भी बिक्री या परिवहन नहीं होगा।

इस दिन जिले की सभी शराब की दुकानें, बार, रेस्तरां, क्लब, साथ ही माइको ब्रिवरी और झारखंड राज्य बेवरेजेज कॉरपोरेशन (जेएसबीसीएल) की थोक अनुज्ञप्ति परिसर भी बंद रहेंगे। इसके अलावा देशी और विदेशी शराब बनाने वाली फैक्ट्रियां और कैंटीन भी बंद रहेंगी।

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस दिन शराब खरीदने या बेचने की कोशिश न करें। यह कदम त्योहार और गांधी जयंती के अवसर पर सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए लिया गया है। अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top